सीधी बस हादसा : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने दिए चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश

By भाषा | Updated: February 18, 2021 00:43 IST2021-02-18T00:43:09+5:302021-02-18T00:43:09+5:30

Sidhi bus accident: Madhya Pradesh Chief Minister Chauhan gave instructions to suspend four officers | सीधी बस हादसा : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने दिए चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश

सीधी बस हादसा : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने दिए चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश

सीधी (मप्र), 17 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश के सीधी बस हादसे के मामले में मध्यप्रदेश रोड कॉरपोरेशन के मंडलीय प्रबंधक (डीएम) सहित चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।

चौहान ने सीधी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राहत तथा बचाव कार्य की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘सीधी बस दुर्घटना के सही कारण का तो जांच के बाद पता चलेगा पर आम जनता से जो फीडबैक (प्रतिपुष्टि) मिला है, उसके आधार पर छुहिया घाटी की रोड खराब होने तथा बार-बार जाम लगने के कारण बस को मार्ग बदलना पड़ा। इसलिए मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) के डीएम, एजीएम तथा प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी होने तथा बस के निर्धारित मार्ग से दूसरे मार्ग में जाने का दोषी मानते हुए जिला परिवहन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

चौहान ने कहा, ' ' इन चारों अधिकारियों को मैं निलंबित कर रहा हूं। ' '

मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपीआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारी गुरूवार को यहां आएंगे और 15 दिन में घाटी में आवश्यक सुधार कार्य कराया जाएगा। इस रोड पर खतरनाक मोड़ को समाप्त करने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें हमने खोया है, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। पर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। आज (बुधवार को) उन्हें सात लाख रुपये की तत्काल सहायता दी गई है। दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को उनकी स्थिति के अनुसार सहायता दी जाएगी।’’

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और अपना मार्ग बदलकर जाते समय नहर में गिर गई थी। इस हादसे में चालक सहित छह लोगों को वहां मौजूद 16 से 22 साल के पांच युवकों ने बचा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sidhi bus accident: Madhya Pradesh Chief Minister Chauhan gave instructions to suspend four officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे