बेंगलुरु:कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का अपने एक समर्थक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सामने आया है। समर्थक विपक्ष के नेता से मिलने उनके आवास पर आया था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता द्वारा समर्थक को थप्पड़ मारने का वीडियो को जारी किया है। एजेंसी के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित कांग्रेस नेता के आवास पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के बीच समर्थक उनके पास आया था, जिसके बाद भीड़ में ही सिद्धारमैया ने उसे थप्पड़ दिया और उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए भीड़ के बीच गुजरते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गए।
WATCH: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मिलने आए समर्थक के मुँह पर जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो
By रुस्तम राणा | Updated: March 24, 2023 17:55 IST