सिद्धरमैया ने बसवराज बोम्मई के इस्तीफे की मांग की, दावा किया वह रमेश जरकीहोली को बचा रहे हैं

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:04 IST2021-05-27T18:04:55+5:302021-05-27T18:04:55+5:30

Siddaramaiah demanded Basavaraj Bommai's resignation, claiming he was saving Ramesh Jarkiholi | सिद्धरमैया ने बसवराज बोम्मई के इस्तीफे की मांग की, दावा किया वह रमेश जरकीहोली को बचा रहे हैं

सिद्धरमैया ने बसवराज बोम्मई के इस्तीफे की मांग की, दावा किया वह रमेश जरकीहोली को बचा रहे हैं

बेंगलुरु, 27 मई कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को यह आरोप लगाते हुए राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के इस्तीफे की मांग की कि वह कथित ‘नौकरी के लिए सेक्स घोटाले’ में गोकक से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली को बचा रहे हैं।

सिद्धरमैया ने साथ ही जरकीहोली की गिरफ्तारी और मामले की अदालत की निगरानी में जांच की भी मांग की, जिसमें मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच हो।

जरकीहोली ने गत तीन मार्च को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एक महिला से सरकारी नौकरी देने के बहाने बलात्कार किया था।

इसके बाद कथित सेक्स स्कैंडल का एक वीडियो सामने आया।

महिला ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 26 मार्च को बलात्कार किया गया था।

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘गृह मंत्री बसवराज बोम्मई कथित नौकरी के लिए सेक्स मामले में रमेश जरकीहोली को बचा रहे हैं। उनकी वजह से उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें गृह मंत्री के रूप में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं।’’

यह आरोप लगाते हुए कि बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सौमेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में बने विशेष जांच दल को भंग कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि अदालत की निगरानी में एक और जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि यह जांच कर्नाटक उच्च न्यायालय की निगरानी में एक वैध एजेंसी द्वारा जारी रखी जानी चाहिए। कानून के प्रावधानों के अनुसार आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’

सिद्धरमैया ने मांग की कि जांच में उन मंत्रियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए जो कथित तौर पर उनकी रक्षा कर रहे हैं।

जरकीहोली ने कहा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और वह उन्हें बदनाम करने और उन्हें मंत्री पद से हटाने की साजिश देखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siddaramaiah demanded Basavaraj Bommai's resignation, claiming he was saving Ramesh Jarkiholi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे