पौने तीन वर्ष में तैयार हुई श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना, भाजपा नेताओं ने किया जलाभिषेक

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:20 IST2021-12-13T20:20:04+5:302021-12-13T20:20:04+5:30

Shri Kashi Vishwanath Dham project ready in quarter to three years, BJP leaders performed Jalabhishek | पौने तीन वर्ष में तैयार हुई श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना, भाजपा नेताओं ने किया जलाभिषेक

पौने तीन वर्ष में तैयार हुई श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना, भाजपा नेताओं ने किया जलाभिषेक

लखनऊ (उप्र) 13 दिसंबर वाराणसी में श्री काशी विश्‍वनाथ धाम के नये स्वरूप के लोकार्पण समारोह को भव्य रूप देने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्य के विभिन्न अंचलों में सोमवार को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की तथा उपस्थित जनसमूह के साथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप के निर्माण में लगभग पौने तीन वर्ष लगे और इस पर सात सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने आठ मार्च, 2019 को की थी। सोमवार को मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप का लोकार्पण किया।

भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ महानगर इकाई की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि सदियों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत समेटे पुरातन नगरी काशी विश्वनाथ के भव्य और दिव्य कॉरीडोर धाम के अनुष्ठान को आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में मंत्री, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण भी किया गया।

बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीताराम मंदिर नरही, मंत्री स्वाति सिंह ने ग्राम बरौना के शिव मंदिर, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और कैंट क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने आलमबाग स्थित मौनी बाबा मंदिर और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने गोमतीनगर के हनुमान मंदिर में जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना के बाद उपस्थित जनसमूह के साथ काशी विश्‍वनाथ धाम के लोकार्पण का सजीव प्रसारण देखा। लखनऊ के बाहर भी भाजपा नेताओं ने इस तरह के आयोजन किये।

मंदिरों में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी स्क्रीन की व्यवस्था करके लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जगह-जगह मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ हवन-पूजन और सुंदरकांड पाठ के आयोजन भी किए गए।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया, ''जो कहा, सो किया -- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से आठ मार्च, 2019 को वाराणसी का कायाकल्प करने वाली 'श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना' की आधारशिला रखी गई थी। आज प्रधानमंत्री जी के ही कर कमलों से इस धाम का लोकार्पण हो रहा है।''

सिलसिलेवार ट्वीट में यह भी कहा गया है, ''श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाई तक ले जाएगी।'' मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार यह परियोजना पांच लाख वर्ग फुट में बनाई गई है और श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर को गंगा के तट से जोड़ा गया है। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इस परियोजना पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के अंतर्गत 40 से अधिक प्राचीन मंदिर खोजे गये हैं। इन मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण में यह ध्यान रखा गया है कि इनकी मूल संरचना में कोई बदलाव न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shri Kashi Vishwanath Dham project ready in quarter to three years, BJP leaders performed Jalabhishek

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे