Shraddha Walker Father Passed Away: न्याय की आस में दुनिया छोड़ दिए?, नहीं रहे श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2025 18:45 IST2025-02-09T18:44:18+5:302025-02-09T18:45:04+5:30

Shraddha Walker Father Passed Away: जांच के अनुसार, विकास वालकर की मौत हृदय की धड़कन रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हुई।

Shraddha Walker Father Vikas Walker Passed Away died heart attack in Mumbai Vasai wife family Walker murdered her 28-year-old lover live-in partner Aftab Amin  | Shraddha Walker Father Passed Away: न्याय की आस में दुनिया छोड़ दिए?, नहीं रहे श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर

file photo

Highlightsचिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गला घोंटकर हत्या कर दी थी।6,629 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। 

Shraddha Walker Father Passed Away: दिल्ली में 2022 में निर्मम हत्या के कारण सुर्खियों में आई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर का रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में स्थित उनके घर पर निधन हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विकास वालकर को उनके परिवार के सदस्यों ने सुबह बेहोश पाया, जिसके बाद उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, विकास वालकर की मौत हृदय की धड़कन रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हुई।

अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि विकास वालकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मई 2022 में श्रद्धा वालकर की उसके ‘लिव-इन पार्टनर’ आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली स्थित उसके फ्लैट में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

पूनावाला ने श्रद्धा के शरीर के कथित तौर पर कई टुकड़े किए और उन्हें एक रेफ्रिजरेटर में भर दिया। इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी 2023 को इस मामले में 6,629 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। 

Web Title: Shraddha Walker Father Vikas Walker Passed Away died heart attack in Mumbai Vasai wife family Walker murdered her 28-year-old lover live-in partner Aftab Amin 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे