रूपयें की चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चीं को दुकानदार ने बनाया बंधक,आरोपी हिरासत में
By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:16 IST2021-10-21T22:16:41+5:302021-10-21T22:16:41+5:30

रूपयें की चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चीं को दुकानदार ने बनाया बंधक,आरोपी हिरासत में
हापुड़ (उत्तरप्रदेश), 21 अक्टूबर हापुड जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पसवाड़ा में सामान खरीदनें आई बच्ची पर रूपयों की चोरी करने का आरोप लगाकर उसे बंधक बनाने के मामलें में आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पसवाड़ा में आठ साल की बच्ची दुकान में सामान लेने आई थी। आरोप हैं कि बच्ची ने काउंटर पर रखे 50 रुपये उठा लिए,जिसे दुकानदार ने देख लिया। इससे नाराज दुकानदार ने बच्ची के हाथ रस्सी से बांधकर सजा दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया।
गढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी(सीओ) प्रीतम सिंह ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि व्यक्ति बच्ची का हाथ बांधकर उससे मारपीट कर रहा है। उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।