दिल्ली में 21.7 किलोग्राम पटाखे ले जा रहा दुकानदार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 31, 2021 13:37 IST2021-10-31T13:37:25+5:302021-10-31T13:37:25+5:30

Shopkeeper carrying 21.7 kg of firecrackers arrested in Delhi | दिल्ली में 21.7 किलोग्राम पटाखे ले जा रहा दुकानदार गिरफ्तार

दिल्ली में 21.7 किलोग्राम पटाखे ले जा रहा दुकानदार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में दीपावली से पहले वाहन में 21.7 किलोग्राम पटाखे कथित तौर पर ले जा रहे नोएडा के 33 वर्षीय एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और पटाखे छोड़ने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति की पहचान हीरा लाल के रूप में की गयी है और वह नोएडा में एक दुकान चलाता है। पुलिस ने उसका वाहन भी जब्त कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के लाला लाजपत राय मार्ग पर तैनात पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को कुछ देर पीछा करने के बाद हीरा लाल के वाहन को रोका और वाहन से करीब 21.7 किलोग्राम पटाखे बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने हीरा लाल को गिरफ्तार कर लिया।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा, "जब उससे पटाखों के बारे में सवाल किया गया, तो वह शुरू में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बाद में पूछताछ के दौरान हीरा लाल ने बताया कि उसने पटाखे जल्दी पैसा कमाने के लिए उन्हें अपनी दुकान पर अधिक कीमत पर बेचने के लिए खरीदा था।"

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक हीरा लाल के खिलाफ हजरत निजामुद्दीन थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 286 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने गत 28 सितंबर को अगले साल एक जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shopkeeper carrying 21.7 kg of firecrackers arrested in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे