शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, कुपवाड़ा में घुसपैठ नाकाम, हथियार और 30 करोड़ की हेरोइन बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 25, 2021 16:15 IST2021-06-25T16:09:05+5:302021-06-25T16:15:20+5:30

शोपियां के हाजीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर कर दिया गया।

Shopian Encounter one terrorist killed infiltration failed in Kupwara arms and heroin worth 30 crores recovered | शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, कुपवाड़ा में घुसपैठ नाकाम, हथियार और 30 करोड़ की हेरोइन बरामद

बीएसएफ की 87-बटालियन के साथ मिलकर तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

Highlightsसुरक्षा बलों का आपरेशन अभी जारी है। पुलिस के एसओजी के जवानों, सेना की 34आर आर व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है। क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की प्रारंभिक सूचना थी।

जम्मूः कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से होने वाली मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। मुठभेड़ जारी थी।

दूसरी ओर कुपवाड़ा में सेना ने एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाते हुए हथियार, गोला बारूद और 30 करोड़ की हेरोइन बरामद की है। शोपियां के हाजीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। सुरक्षा बलों का आपरेशन अभी जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी का सिलसिला अभी जारी है।

मुठभेड़ स्थल पर मौजूद पुलिस के एसओजी के जवानों, सेना की 34आर आर व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है। क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की प्रारंभिक सूचना थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शोपियां के हाजीपोरा में आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली।

बिना पल गवाएं पुलिस, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मी जैसे ही उस स्थान के नजदीक पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अभी ताजा जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अभी और कितने आतंकी छिपेे हैं, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

दूसरी ओर कुपवाड़ा पुलिस ने सेना की 7-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और बीएसएफ की 87-बटालियन के साथ मिलकर तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यहां से एक एके-47 राइफल, दो ग्रेनेड, हेरोइन के छह पैकेट के साथ ही अन्य गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपये हैं।

Web Title: Shopian Encounter one terrorist killed infiltration failed in Kupwara arms and heroin worth 30 crores recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे