रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की शूटिंग रूकी, फिल्म निर्माण से जुड़े चार सदस्य कोविड-19 से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 23, 2020 19:14 IST2020-12-23T19:14:31+5:302020-12-23T19:14:31+5:30

रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की शूटिंग रूकी, फिल्म निर्माण से जुड़े चार सदस्य कोविड-19 से संक्रमित
चेन्नई, 23 दिसंबर रजनीकांत की फिल्म ‘‘अन्नाथे’’ के सेट पर फिल्म निर्माण से जुड़े चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शूटिंग रोक दी गई है। सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने बताया कि शीर्ष अभिनेता एवं अन्य सदस्यों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है ।
सन पिक्चर्स ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रूटीन जांच के दौरान अन्नाथे फिल्म के निर्माण से जुड़े चार सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है । सुपरस्टार रजनीकांत एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों में इसकी पुष्टि नहीं हुयी है। सबकी सुरक्षा को देखते हुय फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी है।’’
महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी थी और 14 दिसंबर को इसे दोबारा शुरू किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।