भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तियों के बयान से हैरान हूं : हेमा मालिनी
By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:22 IST2021-02-04T21:22:34+5:302021-02-04T21:22:34+5:30

भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तियों के बयान से हैरान हूं : हेमा मालिनी
नयी दिल्ली, चार फरवरी बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर विदेशी हस्तियों के बयान से वह हैरान हैं क्योंकि उनके लिए भारत केवल एक नाम है जो ‘उन्होंने सुना है।’
हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं विदेशी हस्तियों को लेकर हैरान हूं जिनके लिए हमारा महान देश, भारत महज एक नाम है जो उन्होंने सुना है एवं जो बेबाकी से हमारे आंतरिक मामलों एवं नीततियों पर बयान दे रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।