जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को झटका, जयपुर में बागी रमा देवी बनीं जिला प्रमुख

By भाषा | Updated: September 6, 2021 21:49 IST2021-09-06T21:49:28+5:302021-09-06T21:49:28+5:30

Shock to Congress in Zilla Parishad elections, rebel Rama Devi became district chief in Jaipur | जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को झटका, जयपुर में बागी रमा देवी बनीं जिला प्रमुख

जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को झटका, जयपुर में बागी रमा देवी बनीं जिला प्रमुख

जयपुर, छह सितंबर जिला परिषद चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सोमवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसकी बागी रमा देवी, भाजपा प्रत्याशी के रूप में जिला प्रमुख का चुनाव जीत गईं। रमा देवी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ एक वोट से हरा दिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जयपुर जिला परिषद में धन बल का सहारा लेकर अपना जिला प्रमुख बनाया है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रमा देवी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद प्रमुख के चुनाव सोमवार को हुए। इनमें सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा तीन-तीन जगह अपने बोर्ड बनवाने में सफल रहीं।

राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही में 200 जिला परिषद सदस्य, 78 पंचायत समितियों में 1564 पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के परिणाम शनिवार को जारी किए गए थे।

जयपुर जिला परिषद में रमा देवी ने चाकसू विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 17 से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जिला परिषद का चुनाव जीता था। लेकिन जिला प्रमुख पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज होकर वह मतदान से कुछ घंटे पहले भाजपा में शामिल हो गईं।

यह वार्ड कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं। जिला प्रमुख के चुनाव में रमा देवी ने कांग्रेस की सरोज देवी को सिर्फ एक वोट से हराया।

जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में हुए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कल तक सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगा रही भाजपा ने जयपुर जिला परिषद में 'हॉर्स ट्रेडिंग' (खरीद-फरोख्त) का सहारा लेकर अपना जिला प्रमुख बनाया है। यदि कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति सत्ता का दुरुपयोग करती तो ऐसा संभव ही नहीं होता।

गहलोत ने कहा,'' इस हॉर्स ट्रेडिंग में वही लोग शामिल हैं जो पहले भी राजस्थान में सरकार गिराने का कुप्रयास कर चुके हैं।''

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रमा देवी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। डोटासरा ने जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में हुए घटनाक्रम को पार्टी प्रत्याशी द्वारा पीठ में छुरा घोंपने और विश्वासघात की हरकत करार दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,'' सत्ता का नंगा नाच जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में नजर आया। जयपुर में लोकतंत्र का चीरहरण किया गया, हमारे साथ विश्वासघात हुआ है व पीठ में छुरा घोंपा गया है।''

डोटासरा ने कहा कि चुनाव परिणाम में कांग्रेस को छह जिला परिषदों में से चार में बहुमत मिला था जबकि भाजपा ने एक जिला परिषद में स्पष्ट बहुमत हासिल किया था और एक में वह बहुमत के करीब थी। हालांकि, भाजपा ने तीन जिला परिषदों में बोर्ड बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायत समितियों में 50 प्रधान कांग्रेस के बने हैं, 25 भाजपा के प्रधान और 3 निर्दलीय बने हैं। डोटासरा ने कहा कि जयपुर जिला परिषद् में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस के कुछ साथियों द्वारा पार्टी के साथ धोखा करने के कारण जिला प्रमुख नहीं बन सका किन्तु जनता सब देख रही है।

उधर, जिला प्रमुख चुनाव के परिणामों से उत्साहित प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि यह 2023 के विधानसभा चुनाव की झलक है।

उन्होंने कहा, “ ये परिणाम उन लोगों को निराश करते हैं जो भाजपा की हार से खुशी महसूस करते हैं। जनता ने कांग्रेस को उसकी विचारधारा और आचरण के कारण खारिज कर दिया है। यह 2023 के विधानसभा चुनाव की झलक है।"

भाजपा ने जयपुर के अलावा सिरोही (जहां उसे स्पष्ट बहुमत था) और भरतपुर (निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से) में जिला प्रमुख का चुनाव जीता, जबकि कांग्रेस ने जोधपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा में बोर्ड बनाए।

उल्लेखनीय है कि भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही जिलों में महन चरण में 26 अगस्त, 29 अगस्त और एक सितंबर को मतदान हुआ था। इन छह जिलों में जिला परिषद सदस्यों की कुल 200 सीटों में 99 सीटें जीतकर कांग्रेस आगे रही वहीं भाजपा के खाते में 90 सीटें आईं। आठ निर्दलीय व बसपा के तीन उम्मीदवार भी जिला परिषद सदस्य चुने गए। इन जिलों में उप जिला प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव सात सितंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shock to Congress in Zilla Parishad elections, rebel Rama Devi became district chief in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे