कोलकाता, तीन अक्टूबर तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के लिए भवानीपुर सीट खाली करने वाले राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय खड़दहा विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होने वाला उपचुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने एक बयान जारी कर तीन अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को की गई, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 58,835 मतों के अंतर से भवानीपुर उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।