बाढ़ से बेहाल शिवपुरीः 24 घंटे तक पेड़ पर फंसे तीन को बचाया, 1171 गांव प्रभावित, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 3, 2021 18:04 IST2021-08-03T18:00:39+5:302021-08-03T18:04:55+5:30
Madhya Pradesh floods: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह बारिश प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, भिंड और दतिया जिलों के प्रशासन के लगातार संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।
Madhya Pradesh floods: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अटल सागर (मदीखेड़ा) बांध के 10 गेट सिंध नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण खोल दिए गए हैं। बाढ़ के कारण हालात खराब हुआ है। सिंध नदी के तेज बहाव से दतिया जिले में दतिया-ग्वालियर मार्ग पर दो पुल क्षतिग्रस्त हुआ है।
मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावित शिवपुरी जिले में मंगलवार को लगभग 24 घंटे तक पेड़ पर फंसे तीन लोगों के अलावा पांच अन्य लोगों को भारी बारिश के बीच बचाव दल द्वारा बचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश से 1,171 गांव प्रभावित हुए हैं। प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।
Due to heavy rain and floods, around 1,171 villages in Shivpuri, Sheopur, Datia, Gwalior, Bhind and Rewa areas have been affected. 800 mm of downpour received in 2 days. Rescue operations by Air Force will commence once weather gets better: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/mxl75tRNiY
— ANI (@ANI) August 3, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित पिपौड़ा गांव से मंगलवार सुबह पांच लोगों को बचाया गया। इसके अलावा शिवपुरी के बीची गांव में एक पेड़ पर लगभग 24 घंटे तक फंसे तीन लोगों को भी बचाया गया।
#WATCH | Madhya Pradesh: 10 gates of the Atal Sagar (Madikheda) Dam in Shivpuri district have been opened due to rise in water level of Sindh River, in wake of heavy rainfall pic.twitter.com/vS9x0B7wz1
— ANI (@ANI) August 3, 2021
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में पत्रकारों से कहा, ‘‘ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक दल में मंगलवार को नाव की मदद से इन लोगों को बचाया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विशेष रूप से शिवपुरी और श्योपुर जिलों में अत्यधिक बारिश के कारण कुल 1,171 गांव प्रभावित हुए है।
जहां 800 मिलीमीटर तक बारिश होने के कारण बाढ़ आ गई है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ के बचाव दलों द्वारा अब तक 1600 लोगों को बचाया गया है जबकि 200 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Two bridges on Datia-Gwalior road in Datia district damaged due to strong currents of Sindh river pic.twitter.com/wv2xREzinm
— ANI (@ANI) August 3, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों से संपर्क में हूं और लोगों को सुरक्षा के लिए ऊंचे स्थानों पर भेजा गया जहां राहत शिविर लगाए गए हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित कुछ गांवों से लोगों को निकालने के लिए सोमवार को रक्षा विमानों को सेवा में लगाया गया था। हालांकि मंगलवार को जिले में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण विमान से बचाव अभियान का काम बाधित रहा।
#HADROps#ShivpuriFloodRelief#IAF inducted 05 helicopters at Gwalior to assist in flood relief efforts at Shivpuri, Madhya Pradesh where villages have been inundated due floods. Evacuation of 10 people was undertaken today by an Advanced Light Helicopter. pic.twitter.com/flWaEI55Zo
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 2, 2021
शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बाढ़ से प्रभावित तीन गांवों से लोगों को निकालने के लिए चार हेलीकॉप्टर शिवपुरी पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि श्योपुर जिले में भारी बारिश के बाद विजयपुर बस स्टैंड के पास स्थित बाढ़ ग्रस्त इलाके में एक इमारत में फंसे 60 लोगों को बचा लिया गया। ये लोग रविवार रात को एक शादी में शामिल होने विजयपुर गए थे लेकिन परिसर में बाढ़ का पानी घुसने से वहीं फंस गए।
(इनपुट एजेंसी)