'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं' वाले बयान पर शिवसेना का वार, कहा-महानायकों के सम्मान पर कोई समझौता नहीं

By स्वाति सिंह | Updated: December 14, 2019 19:04 IST2019-12-14T19:04:09+5:302019-12-14T19:04:09+5:30

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, ‘राहुल सावरकर नहीं है’ और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे। भाजपा ने गांधी से उनके “रेप इन इंडिया” बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी। कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है। 

Shiv Sena's over rahul gandhi's statement 'My name is not Rahul Savarkar', said - no agreement on the honor of greats | 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं' वाले बयान पर शिवसेना का वार, कहा-महानायकों के सम्मान पर कोई समझौता नहीं

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है

Highlightsकांग्रेस ने शनिवार को रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' आयोजित की।राहुल गांधी ने बयान पर शिवसेना ने प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस ने शनिवार को रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' आयोजित की। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर माफी मांगने पर कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा। उनके इस बयान के बाद  शिवसेना ने प्रतिक्रिया दी है।

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘वीर सावरकर न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। सावरकर का नाम राष्ट्र और स्वयं के बारे में गौरव को दर्शाता है। नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। ऐसे प्रत्येक आदर्श को पूजनीय मानना चाहिए। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।”

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, ‘राहुल सावरकर नहीं है’ और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे। भाजपा ने गांधी से उनके “रेप इन इंडिया” बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी। कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है। 

Web Title: Shiv Sena's over rahul gandhi's statement 'My name is not Rahul Savarkar', said - no agreement on the honor of greats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे