उद्धव ठाकरे का निशाना, राम मंदिर को ‘जुमला’ बोलने पर 280 से 2 पर आ जाएगी बीजेपी

By भाषा | Updated: November 1, 2018 22:04 IST2018-11-01T22:04:51+5:302018-11-01T22:04:51+5:30

रायगढ़ जिले के महाड में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह बयान दिया।

Shiv sena Uddhav Thackrey says bjp will go from 280 to 2 seats if says ram temple jumla | उद्धव ठाकरे का निशाना, राम मंदिर को ‘जुमला’ बोलने पर 280 से 2 पर आ जाएगी बीजेपी

उद्धव ठाकरे का निशाना, राम मंदिर को ‘जुमला’ बोलने पर 280 से 2 पर आ जाएगी बीजेपी

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को राम मंदिर निर्माण को एक ‘जुमला’ बताने के लिए ललकारते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसा कहने पर वह (भाजपा) लोकसभा में 280 सीटों से दो सीटों पर आ जाएगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में जो ईंटे इकट्ठी की गईं थी, वह हकीकत में राम मंदिर के लिए नहीं बल्कि सत्ता हासिल करने की बनायी गयी सीढ़ी के लिए थीं।

रायगढ़ जिले में  शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कही ये बात

रायगढ़ जिले के महाड में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया। शिवसेना और भाजपा महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में सहयोगी हैं, लेकिन कई मुद्दों पर दोनों में तनातनी चलती रहती है।

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राम मंदिर के लिए जो ईंटे जमा की गईं वह वास्तविकता में भाजपा के सत्ता में आने की एक सीढ़ी थी। एक बार कह दें राम मंदिर (का निर्माण) एक जुमला था और आप 280 से दो सीटों (लोकसभा में) पर आ जाएंगे।’’ 

ठाकरे की चिंता-देश की जनता का क्या होगा?

सत्तारूढ़ पार्टी के पास लोकसभा में अभी 272 सीटें की प्रभावी संख्या है। राम मंदिर को लेकर अन्य कई पार्टियां भी भाजपा पर निशाना साध चुकी हैं। ठाकरे ने कहा कि 2019 के चुनाव निकट आ रहे हैं। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि राजनीतिक दलों का क्या होगा, बल्कि इस बात की चिंता है कि जनता और देश का क्या होगा? 

Web Title: Shiv sena Uddhav Thackrey says bjp will go from 280 to 2 seats if says ram temple jumla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे