शिवसेना शासित टीएमसी ने बुलेट ट्रेन के लिए भूमि स्थानांतरण प्रस्ताव को खारिज किया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 18:54 IST2020-12-24T18:54:11+5:302020-12-24T18:54:11+5:30

Shiv Sena-ruled TMC rejects land transfer proposal for bullet train | शिवसेना शासित टीएमसी ने बुलेट ट्रेन के लिए भूमि स्थानांतरण प्रस्ताव को खारिज किया

शिवसेना शासित टीएमसी ने बुलेट ट्रेन के लिए भूमि स्थानांतरण प्रस्ताव को खारिज किया

ठाणे, 24 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन’ को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना शासित ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने इसके लिए भूमि सौंपने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

टीएमसी का यह निर्णय मुंबई मेट्रो के लिए कंजूरमार्ग क्षेत्र में भूमि आवंटन को लेकर शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार में विवाद के बीच आया है।

ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि ‘अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन’ परियोजना पर काम कर रहे राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम (एनएचएसआरसी) के भूमि सौंपने के प्रस्ताव को बुधवार को निगम की एक बैठक में खारिज कर दिया गया।

एनएचएसआरसी ने टीएमसी से छह करोड़ रुपये के मुआवजे में भूमि का स्वामित्व सौंपने का आग्रह किया था।

निगम की बैठक में इस संबंध में बुधवार को पांचवीं बार प्रस्ताव आया जिसे खारिज कर दिया गया।

भाजपा नेता संजय वागुले ने टीएमसी के इस फैसले की आलोचना की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena-ruled TMC rejects land transfer proposal for bullet train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे