महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: सुप्रीम कोर्ट में NCP-कांग्रेस-शिवसेना की मांग, आज ही हो विधानसभा में फ्लोर टेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 11:58 IST2019-11-24T11:57:14+5:302019-11-24T11:58:55+5:30

बीजेपी की तरफ से मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में रविवार को सुनवाई पर उठाए सवाल। रोहतगी ने कहा, याचिकाकर्ता पहले पहले हाई कोर्ट क्यों नहीं गए।

Shiv Sena-NCP-Congress tells SC to direct composite floor test today itself. | महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: सुप्रीम कोर्ट में NCP-कांग्रेस-शिवसेना की मांग, आज ही हो विधानसभा में फ्लोर टेस्ट

फाइल फोटो

Highlightsकपिल सिब्बल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बिना राष्ट्रपति शासन हटाए जाने को अजीब बताया।राज्यपाल की कार्यप्रणाली, राष्ट्रपति शासन का हटाया जाना पक्षपात भरा रवैया थाः कपिल सिब्बल,

एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि महाराष्ट्र में आज ही फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया जाए। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उच्चतम न्यायालय पहुंचे। उच्चतम न्यायालय की पीठ देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के निर्णय को चुनौती देने वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करने के लिए बैठी। उच्चतम न्यायालय ने तीनों पार्टियों की इस याचिका पर विचार करने के लिए सुनवाई शुरू की कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए।

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल शिवसेना की तरफ से पेश हुए और उन्होंने रविवार के दिन न्यायाधीशों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगने के साथ बहस शुरू की। कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में कहा, चुनाव पूर्व गठबंधन टूट गया, तीनों दलों की चुनाव के बाद गठबंधन की कोशिशें चल रही है। कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि हम कल बहुमत साबित कर देंगे। महाराष्ट्र के लोग सरकार चाहते हैं, देरी ना की जाए।

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने शनिवार रात उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया। साथ ही, विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तुरंत ‘शक्ति परीक्षण’ कराने का भी अनुरोध किया है। इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ सुनवाई कर रही है। 

Web Title: Shiv Sena-NCP-Congress tells SC to direct composite floor test today itself.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे