संजय राउत का निशाना, कहा-सत्ता में हिस्सेदारी के 50:50 फार्मूले पर सच बोले भाजपा

By भाषा | Updated: October 28, 2019 19:23 IST2019-10-28T19:23:33+5:302019-10-28T19:23:33+5:30

महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने देश में आर्थिक सुस्ती को लेकर सोमवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा।

Shiv Sena MP Sanjay Raut's target, said - BJP said the truth on 50:50 formula of sharing in power | संजय राउत का निशाना, कहा-सत्ता में हिस्सेदारी के 50:50 फार्मूले पर सच बोले भाजपा

राज्य में 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनावों में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की।

Highlightsशिवसेना ने महाराष्ट्र में सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी की अपनी मांग को सोमवार को दोहरायागठबंधन सहयोगियों भाजपा-शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर जारी गतिरोध के बीच हुई है।

शिवसेना ने महाराष्ट्र में सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी की अपनी मांग को सोमवार को दोहराया और भाजपा से ‘सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी के फार्मूले’ (50:50) पर सच बोलने को कहा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना के वरिष्ठ नेता दिवाकर राउते के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के तुरन्त बाद की।

राज भवन के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात सिर्फ ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ थी। दोनों नेता राज्यपाल कोश्यारी से अलग-अलग मिले हैं। यह मुलाकात राज्य में नयी सरकार बनाने को लेकर गठबंधन सहयोगियों भाजपा-शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर जारी गतिरोध के बीच हुई है।

राउत ने एक टीवी चैनल को बताया कि राज्यपाल के साथ राउते की बैठक में ‘‘कुछ भी राजनीति नहीं’’ है। जब उनसे पूछा गया कि यदि इस वर्ष के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और फड़नवीस के बीच बने सत्ता में हिस्सेदारी के फार्मूले से भाजपा इनकार करती है तो क्या रूख अपनाया जायेगा तो राउत ने कहा, ‘‘भाजपा राम का नाम पुकारती है। आप (भाजपा) राम मंदिर बनाने जा रहे हैं।

राम ‘सत्यवचनी’ थे, इसलिए उन्हें इस (फार्मूले) पर सच बोलना चाहिए।’’ इससे पूर्व शिवसेना ने ‘शोले’ फिल्म में रहीम चाचा के डायलॉग ‘.....इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’ का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने देश में आर्थिक सुस्ती को लेकर सोमवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘‘.....इतना सन्नाटा क्यों है भाई????’’ इस संवाद के माध्यम से पार्टी ने देश और महाराष्ट्र में छायी आर्थिक सुस्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनावों में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, राकांपा 54 और कांग्रेस 44 सीटों पर विजयी रही। 

Web Title: Shiv Sena MP Sanjay Raut's target, said - BJP said the truth on 50:50 formula of sharing in power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे