भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या जाएंगे सीएम ठाकरे, मैं चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के नेता भी हमारे साथ आएंः रावत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 22, 2020 18:35 IST2020-01-22T18:35:19+5:302020-01-22T18:35:19+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम उद्धव ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या जाएंगे। 'मैं चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के नेता भी हमारे साथ आएं।'

Shiv Sena leader Sanjay Raut: Maharashtra CM Uddhav Thackeray will visit Ayodhya on the completion of 100 days in power, to seek the blessings of Lord Ram. | भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या जाएंगे सीएम ठाकरे, मैं चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के नेता भी हमारे साथ आएंः रावत

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Highlightsलोकसभा चुनाव से पहले भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या समपरिवार दर्शन करने गए थे।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में कहा था कि मोदी सरकार जल्द से जल्द अयोध्या पर अध्यादेश लाएं।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेअयोध्या जाएंगे। रावत ने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगी को भी साथ चलना चाहिए। 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम उद्धव ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या जाएंगे। 'मैं चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के नेता भी हमारे साथ आएं।' लोकसभा चुनाव से पहले भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या समपरिवार दर्शन करने गए थे।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में कहा था कि मोदी सरकार जल्द से जल्द अयोध्या पर अध्यादेश लाएं। उस समय शिवसेना एनडीए में था। उद्धव ठाकरे अपने सभी 18 सांसदों के साथ पूजा अर्चना की थी। उनके साथ पुत्र आदित्य ठाकरे भी थे। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 100 दिन सत्ता में पूरे होने के उपलक्ष में मार्च महीने में आयोध्या की यात्रा करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ने के बाद शिवसेना प्रमुख पहली बार अयोध्या जाएंगे।

ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कोर समिति द्वारा राज्य में वैल्पिक सरकार गठन का मुद्दा सुलझा लेने के बाद 24 नवंबर 2019 को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा टाल दी थी। शिवसेना ने इसके बाद राकांपा और कांग्रेस से मिलकर गठबंधन सरकार बनाई और 28 नवंबर 2019 को ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

राउत ने ट्वीट किया, ‘‘ सरकार भगवान राम के आशीर्वाद से पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए काम कर रही है। सत्ता में 100 दिन पूरे होने के मौके पर भगवान राम का आशीर्वाद लेने और अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए ठाकरे अयोध्या जाएंगे।’’ ठाकरे आखिरी बार जून 2019 में पार्टी के नवनिर्वाचित 19 सांसदों के साथ अयोध्या गए थे और रामलला मंदिर में पूजा अर्चना की थी।

 

Web Title: Shiv Sena leader Sanjay Raut: Maharashtra CM Uddhav Thackeray will visit Ayodhya on the completion of 100 days in power, to seek the blessings of Lord Ram.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे