किसान आंदोलन पर विवादास्पद बयान देने को लेकर शिवसेना ने मांगा रावसाहेब दानवे का इस्तीफा

By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:22 IST2020-12-12T19:22:56+5:302020-12-12T19:22:56+5:30

Shiv Sena asks for resignation of Raosaheb Danve for making controversial statement on farmer movement | किसान आंदोलन पर विवादास्पद बयान देने को लेकर शिवसेना ने मांगा रावसाहेब दानवे का इस्तीफा

किसान आंदोलन पर विवादास्पद बयान देने को लेकर शिवसेना ने मांगा रावसाहेब दानवे का इस्तीफा

औरंगाबाद, 12 दिसंबर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में आंदोलनरत किसानों पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया।

जालना से सांसद दानवे ने कहा था कि किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है, जिसके बाद उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था।

विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने संवाददाताओं से कहा, “केंद्र के कृषि कानूनों से जो अन्याय हुआ है किसान उसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। दानवे ने किसानों का अपमान किया है। अगर भाजपा दानवे को पद से नहीं हटाती है तो यह माना जाएगा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने दानवे के बयान का समर्थन किया।”

मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले में भी केंद्रीय मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena asks for resignation of Raosaheb Danve for making controversial statement on farmer movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे