लखीमपुर खीरी जाएगा शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:32 IST2021-10-07T17:32:49+5:302021-10-07T17:32:49+5:30

Shiromani Akali Dal delegation will visit Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी जाएगा शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल

लखीमपुर खीरी जाएगा शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल

चंडीगढ़, सात अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रदर्शन के दौरान हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने के लिए बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगा। शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी।

बादल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का उनसे आग्रह करेगा।

शिअद के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘शिअद इस मामले को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है। इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को तुरंत सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए, चाहे वे कितने भी शक्तिशाली क्यों नहीं हों।’’

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, सांसद बलविंदर सिंह भुंदर, पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की प्रमुख बीबी जागीर कौर और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiromani Akali Dal delegation will visit Lakhimpur Kheri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे