शेफाली शाह ने ठुकराई थी ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘नीरजा’ में मिली भूमिका

By भाषा | Updated: June 11, 2021 15:15 IST2021-06-11T15:15:37+5:302021-06-11T15:15:37+5:30

Shefali Shah had turned down roles in 'Kapoor & Sons' and 'Neerja' | शेफाली शाह ने ठुकराई थी ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘नीरजा’ में मिली भूमिका

शेफाली शाह ने ठुकराई थी ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘नीरजा’ में मिली भूमिका

मुंबई, 11 जून अभिनेत्री शेफाली शाह ने कहा है कि उन्होंने “कपूर एंड सन्स” और “नीरजा” में भूमिका निभाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इंस्टाग्राम पर बृहस्पतिवार को प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान 48 वर्षीया अदाकारा से उनके एक प्रशंसक ने पूछा कि वह कौन सी फिल्म थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और वह बाद में हिट हो गई थी।

इस पर शाह ने जवाब दिया, “ऐसी बहुत सी फिल्में थीं… कपूर एंड सन्स, नीरजा।” शाह को “सत्या”, “वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम”, “दिल धड़कने दो” जैसी फिल्मों में यादगार भूमिका अदा करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निभाए गए सबसे पसंदीदा किरदार “दिल्ली क्राइम” श्रृंखला में ‘वर्तिका चतुर्वेदी’ और फिल्म “वन्स अगेन” में ‘तारा’ की भूमिका हैं। शाह आगामी श्रृंखलाओं “ह्यूमन” और “दिल्ली क्राइम 2” में नजर आएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shefali Shah had turned down roles in 'Kapoor & Sons' and 'Neerja'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे