कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 24, 2021 15:45 IST2021-03-24T15:45:44+5:302021-03-24T15:45:44+5:30

Sharp shooter of notorious crook Anil Dujana gang arrested | कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),24मार्च कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग के शार्प शूटर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा थाना बिसरख पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश अमरदीप गिरि को बुधवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा बरामद किया है और वर्ष 2020 में परी चौक के पास हुई एक मुठभेड़ के दौरान यह बदमाश पुलिसकर्मियों पर गोली चलाता हुआ मौके से भाग गया था।

उन्होंने बताया कि गिरि के खिलाफ बिसरख थाने में और गाजियाबाद के लोनी में कई मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharp shooter of notorious crook Anil Dujana gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे