Share Market: बैंक शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स 483 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 से ऊपर निकला

By भाषा | Updated: April 23, 2020 16:46 IST2020-04-23T16:46:14+5:302020-04-23T16:46:50+5:30

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों क संख्या बढ़कर 21,393 पहुंच गयी जबकि 681 लोगों की मौत हुई है।

Share Market Sensex rises 483 points Bank Nifty rises above 9300 in Bank's shares | Share Market: बैंक शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स 483 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 से ऊपर निकला

Share Market: बैंक शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स 483 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 से ऊपर निकला

Highlights एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो, और सोल लाभ में रहे जबकि शंघाई शेयर बाजार नुकसान में रहा।वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 26 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.83 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों में तेजी के साथ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 483.53 अंक उछलकर 31,863.08 अंक पर बंद हुआ। सरकार से एक और प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद से निवेशकों में उत्साह रहा। तीस शेयरोंवाला बीएसई सेंसेक्स 483.53 अंक यानी 1.54 प्रतिशत मजबूत होकर 31,863.08 अंक पर बद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126.60 अंक यानी 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 9,313.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक सबसे लाभ लाभ में रहा। इसमें 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और ओएनजीसी में भी तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ टाइटन, एचयूएल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया में गिरावट दर्ज की गयी। आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। कुछ दिन पहले तेल के दाम में एतिहासिक गिरावट के बाद इसमें अब तेजी आने से बाजार को कुछ मजबूती मिली।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा निवेशक कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार से एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 8.64 प्रतिशत बढ़कर 22.13 डॉलर प्रति बरल पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो, और सोल लाभ में रहे जबकि शंघाई शेयर बाजार नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों क संख्या बढ़कर 21,393 पहुंच गयी जबकि 681 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 26 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.83 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: Share Market Sensex rises 483 points Bank Nifty rises above 9300 in Bank's shares

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे