मुम्बई, 17 नवंबर उत्तरी महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की यात्रा कोविड-19 महामारी के चलते राज्य सरकार की सभा संबंधी पाबंदियों के चलते रद्द कर दी गयी है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पवार 20 नवंबर से जलगांव, धुले और नंदुरबार जिलों की यात्रा करने और इस दौरान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने वाले थे।
महाराष्ट्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के राकांपा में शामिल होने के बाद पवार की यह पहली जलगांव यात्रा होती। खडसे जलगांव जिले से ही हैं और वह 23 अक्टूबर को राकांपा में शामिल हुए थे।
सूत्रों ने कहा, ‘‘ पवार की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुट जाते। अतएव भीड़ इकट्ठा होने से रोकने और महाराष्ट्र सरकार की सभा संबंधी पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए राकांपा प्रमुख की यात्रा रद्द कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।