शरद पवार का स्वास्थ्य अब ठीक है: नवाब मलिक
By भाषा | Updated: April 2, 2021 00:22 IST2021-04-02T00:22:54+5:302021-04-02T00:22:54+5:30

शरद पवार का स्वास्थ्य अब ठीक है: नवाब मलिक
मुंबई, एक अप्रैल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, जिनकी दो दिन पहले पित्ताशय की पथरी को निकालने के लिए एक सर्जरी हुई थी। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर कहा कि उनकी शाम सात बजे जांच की गई और अब उन्हें ठोस आहार लेने और चलने की अनुमति दी गई है।
मलिक ने कहा कि पवार पर इलाज का बहुत अच्छा असर हो रहा है और उनका स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है।
गौरतलब है कि 80 वर्षीय पवार को पेट दर्द के बाद मंगलवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी रात पित्ताशय की पथरी को हटाने के लिए उनकी एंडोस्कोपी की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।