शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी मिली
By भाषा | Updated: April 28, 2021 20:43 IST2021-04-28T20:43:47+5:302021-04-28T20:43:47+5:30

शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी मिली
मुंबई, 28 अप्रैल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को मुंह के अल्सर को निकालने के लिए की गई एक चिकित्सकीय प्रक्रिया के बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय प्रक्रिया रविवार को की गई और उनका स्वास्थ्य अच्छा है।
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने कहा '' हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार साहब को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उनकी सेहत अच्छी है। चिकित्सकों की सलाह पर वह घर पर आराम कर रहे हैं। ''
इस माह की शुरुआत में पवार (80) की गॉल ब्लेडर सर्जरी हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।