सुप्रिया सुले ने किया शरद पवार का बचाव, कहा- मेरे पिता ने राफेल डील पर पीएम मोदी को नहीं दी क्लीन चिट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 28, 2018 20:03 IST2018-09-28T19:57:15+5:302018-09-28T20:03:34+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने 59 हजार करोड़ रुपये की राफेल डील में कारोबारी अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को मदद पहुँचाने का आरोप लगाया है।

sharad pawar daughter Supriya Sule said my father did not defended narendra modi on rafale deal | सुप्रिया सुले ने किया शरद पवार का बचाव, कहा- मेरे पिता ने राफेल डील पर पीएम मोदी को नहीं दी क्लीन चिट

सुप्रिया सुले ने किया शरद पवार का बचाव, कहा- मेरे पिता ने राफेल डील पर पीएम मोदी को नहीं दी क्लीन चिट

नई दिल्ली, 28 सितंबर: राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को कहा है कि उनके पिता ने राफ़ेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लग रहे आरोपों पर पीएम को क्लीनचिट नहीं दी है।

सुप्रिया सुले ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिये इंटरव्यू में कहा कि मराठी मीडिया ने उनके पिता के बयान को ग़लत तरीके से पेश किया।

सुप्रिया सुले ने कहा, "जिस बयान को मेरे पिता (शरद पवार) का बताया जा रहा है वो उन्होंने दिया ही नहीं। उन्होंने पीएम मोदी क्लीनचिट नहीं दी है। जो लोग ऐसा कह रहे हैं वो या तो जानबूझकर मामले को तोड़मरोड़ रहे हैं या फिर उन्होंने बयान सुना ही नहीं है।"

एनसीपी के लोक सभा सांसद तारिक अनवर ने शरद पवार के कथित बयान के बाद पार्टी और पद से इस्तीफा दे  दिया। अनवर ने कहा कि 

एनसीपी सांसद तारिकक अनवर के पार्टी छोड़ने पर सुप्रिया सुले ने कहा, "उनके पार्टी छोड़कर जाने का मुझे दुख हुआ लेकिन मुझे हैरत है कि जिस पार्टी के साथ वो पिछले 20 सालों से थे उस पार्टी में उन्होंने मामले की पड़ताल तक नहीं की। वो पवार साहब को फ़ोन कर के स्थिति साफ़ कर  सकते थे।"



 

राफेल डील पर शरद पवार ने क्या कहा?

 मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने मराठी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत पर शक नहीं है।

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार शरद पवार ने कहा कि निर्मला सीतारमन ने राफेल सौदे पर सरकार का पक्ष जिस तरह रखा उससे लोगों के दिमाग में संदेह पैदा हुआ और इसीलिए अब अरुण जेटली मामले पर मोदी सरकार का पक्ष रख रहे हैं। 

कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टियाँ 59 हजार करोड़ के राफ़े फाइटरजेट की ख़रीद मामले में लगे आरोपों की जाँच के लिए ज्वाइंट पर्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) बनाने की माँग कर रहे हैं। मोदी सरकार राफेल सौदे की जाँच के लिए जेपीसी बनाने की माँग खारिज कर चुकी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अनिल अंबनी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को ठेका दिलाने में मदद की है।

 बीजेपी, मोदी सरकार और अनिल अंबानी ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है।

Web Title: sharad pawar daughter Supriya Sule said my father did not defended narendra modi on rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे