सबरीमाला विवाद: अमित शाह के बयान पर शरद पवार का वार, कहा- SC का फैसला भगवा पार्टी को नहीं है स्वीकार्य

By भाषा | Updated: October 30, 2018 03:00 IST2018-10-30T03:00:57+5:302018-10-30T03:00:57+5:30

गौरतलब है कि शाह ने शनिवार को कहा था कि न्यायालय को अव्यवहारिक आदेश सुनाने से बचना चाहिए। 

sharad pawar attacks on amit shah statement on sabarimala temple SC party is not acceptable | सबरीमाला विवाद: अमित शाह के बयान पर शरद पवार का वार, कहा- SC का फैसला भगवा पार्टी को नहीं है स्वीकार्य

सबरीमाला विवाद: अमित शाह के बयान पर शरद पवार का वार, कहा- SC का फैसला भगवा पार्टी को नहीं है स्वीकार्य

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सबरीमला पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर की गई भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी की सोमवार को आलोचना की। 

गौरतलब है कि शाह ने शनिवार को कहा था कि न्यायालय को अव्यवहारिक आदेश सुनाने से बचना चाहिए। 

राकांपा की महिला शाखा की संविधान बचाओ रैली को यहां संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष की टिप्पणी से यह संकेत मिलता है कि केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने का उच्चतम न्यायालय का फैसला भगवा पार्टी को स्वीकार्य नहीं है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शाह की टिप्पणी से यह भी जाहिर होता है कि वह लैंगिक समानता को स्वीकार नहीं करते हैं। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में, जिसमें सत्ता में मौजूद लोगों को संविधान, न्यायपालिका और प्रशासन में भरोसा नहीं है, देश के लिए खतरनाक है।

उन्होंने सीबीआई में चल रहे संकट पर कहा, ‘‘हमने देखा कि सीबीआई प्रमुख को कैसे रात दो बजे घर भेज दिया गया और जांच का सामना कर रहे अन्य व्यक्ति (एम नागेश्वर राव) को ले आया गया। ’’ 

Web Title: sharad pawar attacks on amit shah statement on sabarimala temple SC party is not acceptable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे