महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होगी ‘शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्‍ज’

By भाषा | Updated: October 19, 2021 17:15 IST2021-10-19T17:15:19+5:302021-10-19T17:15:19+5:30

'Shang Chi and the Legend of the Ten Rings' to release in Maharashtra cinemas on Friday | महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होगी ‘शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्‍ज’

महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होगी ‘शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्‍ज’

मुंबई, 19 अक्टूबर मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्‍ज’ शुक्रवार को महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह फिल्म देश के अन्य हिस्सों में सितंबर में रिलीज हो गई थी, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सिनेमा घर बंद होने की वजह से यह महाराष्ट्र में रिलीज नहीं हो पाई थी।

डेस्टिन डेनियल क्रेटन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सीमू लियू, टोनी लेयुंग, अक्वाफिना, फाला चेन, मेंगर झांग, फ्लोरियन मुटेन्यू , रोनी चियांग और मिशेल येओह ने अभिनय किया है।

यह मार्वल की पहली फिल्म है जिसमें कोई एशियाई अभिनेता मुख्य कलाकार है। यह ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (2019) की घटनाओं के बाद की कहानी दर्शाती है।

यह फिल्म शांग-ची की कहानी पर केंद्रित है, जिसे गैर कानूनी ‘टेन रिंग्स’ संगठन में खींच लिया जाता है और उसे अपने उस अतीत का सामना करना पड़ता है।

‘जस्ट मर्सी’ और ‘शॉर्ट टर्म 12’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले क्रेटन ने डेव कैलाहम और एंड्रयू लैनहम के साथ मिलकर इसकी पटकथा भी लिखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Shang Chi and the Legend of the Ten Rings' to release in Maharashtra cinemas on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे