'शाहीन बाग में सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है', गिरिराज सिंह ने वीडियो जारी कर किया तीखा हमला, देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 6, 2020 11:45 IST2020-02-06T11:45:40+5:302020-02-06T11:45:40+5:30

गिरिराज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारी महिला कहते हुए नजर आ रही हैं कि हमें डराओ मत, हमारी शुरुआत सिर कटाने से होती है।

Shaheen Bagh training squads of suicide bombers, says Minister Giriraj Singh | 'शाहीन बाग में सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है', गिरिराज सिंह ने वीडियो जारी कर किया तीखा हमला, देखें Video

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsगिरिराज सिंह ने कहा है, शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ है।गिरिराज सिंह ने कहा, अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब खिलाफत आंदोलन-2 से देश को सजक करना होगा। 

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ तकरीबन 55 दिनों से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि शाहीन बाग में सुसाइड बॉम्बर के जत्थे बनाए जा रहे हैं। गिरिराज सिंह ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है...यहां सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है।'

गिरिराज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारी महिला कहते हुए नजर आ रही हैं कि हमें डराओ मत, हमारी शुरुआत सिर कटाने से होती है। न्यूज एजेंसी एएनआई से गिरिराज सिंह ने कहा है, शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ है। ये सुसाइड बॉम्ब नहीं है तो और क्या है? अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब खिलाफत आंदोलन-2 से देश को सजक करना होगा। 

गिरिराज सिंह दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के प्रचार में शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शनकारियों पर पहले भी हमला बोल चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने भी शाहीन बाग विरोध की आलोचना की है। संसद के बजट-सत्र में भी शाहीन बाग का मुद्दा छाया रहा है। 

English summary :
Protests against the Citizenship Amendment Act (CAA) in Shaheen Bagh, Delhi for nearly 55 days, Union Minister Giriraj Singh has said that Suicide bomber batches are being made in Shaheen Bagh.


Web Title: Shaheen Bagh training squads of suicide bombers, says Minister Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे