शाह ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सेल्युलर जेल का दौरा किया, सावरकर को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:24 IST2021-10-15T18:24:04+5:302021-10-15T18:24:04+5:30

Shah visits Cellular Jail in Andaman and Nicobar Islands, pays tribute to Savarkar | शाह ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सेल्युलर जेल का दौरा किया, सावरकर को श्रद्धांजलि दी

शाह ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सेल्युलर जेल का दौरा किया, सावरकर को श्रद्धांजलि दी

पोर्ट ब्लेअर, 15 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बज कर पैंतालिस मिनट पर यहां पहुंचे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उप राज्यपाल एडमिरल डी के जोशी और सांसद कुलदीप राय शर्मा ने स्थानीय प्रशासन के साथ शाह की वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगवानी की।

अधिकारी ने बताया कि शाह ने यहां पहुंचने के शीघ्र बाद नेशनल मेमोरियल सेल्युलर जेल का दौरा किया और शहीद स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

वह सावरकर की कोठरी में भी गये और स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अधिकारी ने बताया कि शाह के रविवार को अंडमान निकोबार पुलिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah visits Cellular Jail in Andaman and Nicobar Islands, pays tribute to Savarkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे