शाह एनडीएमए के 17वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:17 IST2021-09-27T21:17:39+5:302021-09-27T21:17:39+5:30

Shah to inaugurate 17th Foundation Day of NDMA | शाह एनडीएमए के 17वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगे

शाह एनडीएमए के 17वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 27 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को यहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 17वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया कि इस वर्ष के स्थापना दिवस का विषय ‘हिमालयी क्षेत्र में आपदा की घटनाओं के व्यापक प्रभाव’ है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा भी संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक तकनीकी सत्र में प्रमुख विशेषज्ञ देश में हिमालयी क्षेत्र में भूस्खलन, बादल फटने, भूकंप और हिमनद झील के प्रकोप वाली बाढ़ (ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड) सहित आपदा घटनाओं के व्यापक प्रभावों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीएमए, भारत में आपदा प्रबंधन के लिए सर्वोच्च निकाय है। एनडीएमए को आपदा प्रबंधन के लिए नीतियां, योजनाएं और दिशानिर्देश निर्धारित करना अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah to inaugurate 17th Foundation Day of NDMA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे