शाह ने मानवता के प्रति नर्सों के नि:स्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा की
By भाषा | Updated: May 12, 2021 15:31 IST2021-05-12T15:31:29+5:302021-05-12T15:31:29+5:30

शाह ने मानवता के प्रति नर्सों के नि:स्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा की
नयी दिल्ली, 12 मई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नि:स्वार्थ सेवा भाव के लिए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग समुदाय की सराहना की और कहा कि वे मानवता की सेवा के लिए लगातार काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानवता को बचानेवाली सभी नर्सों का इस अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अग्रिम पंक्ति की योद्धा होने के नाते, हमारी नर्स मानवता को बचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। मैं नि:स्वार्थ सेवा भाव, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए हमारे नर्सिंग स्टाफ को नमन करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।