शादी का झांसा देकर दलित युवती का यौन उत्पीड़न

By भाषा | Updated: March 19, 2021 11:02 IST2021-03-19T11:02:47+5:302021-03-19T11:02:47+5:30

Sexual harassment of Dalit girl by pretending to marry | शादी का झांसा देकर दलित युवती का यौन उत्पीड़न

शादी का झांसा देकर दलित युवती का यौन उत्पीड़न

बांदा (उप्र), 19 मार्च उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 22 वर्षीय एक दलित युवती के साथ दो साल तक कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

बांदा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि महोबा जिले के मौदहा क्षेत्र की रहने वाली अनुसूचित जाति की 22 वर्षीय एक युवती यहां किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने बृहस्पतिवार की शाम एक शिकायत दर्ज करवाई।

शुक्ला के अनुसार, शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करने वाला हमीरपुर जिले का युवक उत्कर्ष सचान (25) पिछले दो साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न दुष्कर्म करता रहा और अब शादी का दबाव डालने पर युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

उन्होंने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि एक माह पूर्व आरोपी की सरकारी नौकरी लग गयी और वह कानपुर चला गया है।

एसएचओ ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर उत्कर्ष सचान के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससीएसटी एक्ट) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की टीम हमीरपुर और कानपुर भेजी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sexual harassment of Dalit girl by pretending to marry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे