उप्र के आश्रम में बच्चों से यौन उत्पीड़न: अदालत ने हेल्पलाइन प्रभारी से पूछताछ की
By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:06 IST2021-09-21T20:06:01+5:302021-09-21T20:06:01+5:30

उप्र के आश्रम में बच्चों से यौन उत्पीड़न: अदालत ने हेल्पलाइन प्रभारी से पूछताछ की
मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 सितंबर मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने जिले के एक आश्रम में चार बच्चों से यौन उत्पीड़न के 2020 के मामले में मंगलवार को एक चाइल्डकेयर हेल्पाइन की प्रभारी से पूछताछ की।
पिछले साल जुलाई में चाइल्डकेयर हेल्पलाइन की एक टीम और पुलिस ने त्रिपुरा, मिजोरम और असम के 10 बच्चों को यहां के शुक्रताल आश्रम से मुक्त कराया था और बच्चों की चिकित्सकीय जांच में चार में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई थी। पीड़ितों की उम्र सात साल से 10 साल के बीच में थी।
हेल्पलाइन की प्रभारी पूनम शर्मा से यौन अपराध से बाल संरक्षण (पोक्सो) अदालत ने मंगलवार को सवाल-जवाब किया।
विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम) संजीव कुमार तिवारी ने 12 अक्टूबर तक के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। आश्रम के मालिक स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महराज और उसके शिष्य कृष्ण मोहन दास भी अदालत में मौजूद थे।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आश्रम के मालिक और उसके शिष्य को गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।