कोरोना वायरस ने मुंबई की सेक्स वर्कर्स के सामने खड़ी की मुश्किलें, सरकार से की इस बात की अपील
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2020 16:37 IST2020-04-06T16:37:03+5:302020-04-06T16:37:03+5:30
एक सेक्स वर्कर ने कहा, 'हमें कोई राशन नहीं मिल रहा है। हमें केवल वहीं खाना मिलता है जो एनजीओ द्वारा हमें दिया जाता है।'

कई एनजीओ मुंबई की इन यौनकर्मियों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)
कोरोनो वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है और रोजी-रोटी के जुगाड़ में परेशानी हो रही है। कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना मुंबई की सेक्स वर्कर्स को भी करना पड़ रहा है।
मुंबई की यौनकर्मियों को लॉकडाउन के कारण अपनी और अपने परिवार की दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई एनजीओ इन यौनकर्मियों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं।
एएनआई से बात करते हुए SAI (सोशल एक्टिविटीज इंटीग्रेशन) NGO के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत बांदेकर ने कहा, 'हम यहां कमाठीपुरा में भोजन वितरित करते हैं, क्योंकि अगर हम भोजन के पैकेट बांटते तो इनके लिए जीवित रहना बहुत मुश्किल होगा। लॉकडाउन में पुलिस उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दे रही है।'
एक सेक्स वर्कर ने कहा, 'हमें कोई राशन नहीं मिल रहा है। हमें केवल वहीं खाना मिलता है जो एनजीओ द्वारा हमें दिया जाता है।' एक अन्य यौनकर्मी ने सरकार से आग्रह किया कि वे उन्हें कुछ पैकेज प्रदान करें।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई है, जबकि 109 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में 3666 सक्रिय मामले हैं, जबकि 292 लोग ठीक हो चुक हैं।