मध्यप्रदेश के कई भागों में कड़ाके की सर्दी

By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:47 IST2020-12-18T17:47:18+5:302020-12-18T17:47:18+5:30

Severe winter in many parts of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के कई भागों में कड़ाके की सर्दी

मध्यप्रदेश के कई भागों में कड़ाके की सर्दी

भोपाल, 18 दिसंबर मध्यप्रदेश के कई भागों में तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने बताया कि विभाग के मध्यप्रदेश के 30 स्टेशनों में से छह में पारा पिछले 24 घंटे में (बृहस्पतिवार सुबह 0830 से शुक्रवार 0830 बजे तक) तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि बाकी बचे हुए विभाग के 23 स्टेशनों में इस अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान तीन से 10 डिग्री सेल्सियस रहा।

मिश्रा ने बताया कि उत्तर भारत से मध्यप्रदेश की ओर ठंडी हवाएं आ रही हैं, जिससे प्रदेश में तापमान गिरा है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी मध्यप्रदेश एवं बुंदेलखंड क्षेत्र में अत्यधिक ठंड पड़ रही है।

मिश्रा ने बताया कि ने राज्य में अभी कुछ और दिन तक सर्दी जारी रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया,जबकि भोपाल में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Severe winter in many parts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे