माराडोना की घड़ी चुराने के आरोपी के घर से कई यादगार वस्तुएं बरामद

By भाषा | Updated: December 12, 2021 17:24 IST2021-12-12T17:24:06+5:302021-12-12T17:24:06+5:30

Several memorabilia recovered from the house of the accused of stealing Maradona's watch | माराडोना की घड़ी चुराने के आरोपी के घर से कई यादगार वस्तुएं बरामद

माराडोना की घड़ी चुराने के आरोपी के घर से कई यादगार वस्तुएं बरामद

गुवाहाटी, 12 दिसंबर दुबई से महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की सीमित संस्करण वाली घड़ी चुराने के आरोप में असम के शिवसागर जिले से गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के घर पर छापेमारी के दौरान सात यादगार वस्तुएं मिली हैं, जिनमें एक टोपी, जूते और एक गुड़िया शामिल है।

पुलिस ने रविवार को कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि जो सामान बरामद किया गया है, वह अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर का है या नहीं।

विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) जी.पी. सिंह ने ट्वीट किया, ''दिवंगत डिएगो माराडोना की हबलोट घड़ी और कई यादगार चीजें बरामद की गई हैं। इनमें जैकेट, ट्रैक पैंट, टी शर्ट, जूते, गुड़िया, स्क्वैश रैकेट, घड़ी, लाइटर, टोपी और आईपैड शामिल है।''

उन्होंने कहा कि सामान के मूल स्थान का पता लगाया जा रहा है।

शिवसागर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि शनिवार रात आरोपी के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया। ट्वीट में कहा गया, ''यह पता लगाया जा रहा है कि उनमें से कितनी वस्तुएं माराडोना की हैं।''

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को कहा था कि माराडोना के सामान को सुरक्षित रखने वाली दुबई की एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले आरोपी को शनिवार को शिवसागर से दिवंगत फुटबॉलर की सीमित संस्करण वाली हबलोट घड़ी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

डीजीपी महंत ने कहा था कि माराडोना के सामान को सुरक्षित रखने वाली दुबई की एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले आरोपी को शनिवार को शिवसागर से दिवंगत फुटबॉलर की सीमित संस्करण वाली हबलोट घड़ी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में काम करने के बाद, आरोपी ने यह कहते हुए अगस्त में असम लौटने के लिए छुट्टी ले ली कि उसके पिता अस्वस्थ हैं।

महंत ने कहा कि दुबई पुलिस द्वारा भारत को आरोपी के बारे में सूचना देने के बाद असम पुलिस हरकत में आई।

डीजीपी ने बताया कि इसके बाद शनिवार तड़के उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और घड़ी बरामद की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Several memorabilia recovered from the house of the accused of stealing Maradona's watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे