टीके के विकास पर संसदीय समिति की बैठक में भाजपा के कई सदस्यों ने ‘वाकआउट’ किया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 21:32 IST2021-06-23T21:32:58+5:302021-06-23T21:32:58+5:30

Several BJP members 'walkout' at parliamentary committee meeting on vaccine development | टीके के विकास पर संसदीय समिति की बैठक में भाजपा के कई सदस्यों ने ‘वाकआउट’ किया

टीके के विकास पर संसदीय समिति की बैठक में भाजपा के कई सदस्यों ने ‘वाकआउट’ किया

नयी दिल्ली, 23 जून टीके के विकास के मुद्दे पर संसद की एक समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में 'हाइवोल्टेज ड्रामा' हुआ और बैठक से भाजपा के कई सांसदों ने यह कह कर ‘वाकआउट’ किया कि टीका नीति पर चर्चा करने का यह उपयुक्त समय नहीं है । सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, आईसीएमआर के महानिदेशक वी के भार्गव और जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप सहित अन्य ने बैठक में शिरकत की।

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद जयराम रमेश कर रहे थे और इसका एजेंडा कोविड-19 के लिये टीके का विकास और कोरोना वायरस एवं उसके प्रारूपों की आनुवांषिक श्रृंखला था ।

सूत्रों ने बताया कि जब विपक्ष के कई सांसदों ने टीकों की दो खुराक के बीच अंतर सहित केंद्र की टीकाकरण नीति के बारे में सवाल पूछने की इच्छा व्यक्त की तब भाजपा सांसदों ने इसका कड़ा विरोध किया और कुछ ने बैठक स्थगित करने की मांग की तथा वाकआउट किया ।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा सांसदों का मत था कि देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है और यह इस मुद्दे को उठाने का सही समय नहीं है क्योंकि इससे टीकाकरण प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है ।

उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष रमेश ने इस बात को रेखांकित किया कि बैठक एजेंडे के तहत ही होनी चाहिए ।

जब भाजपा सदस्य बैठक को स्थगित करने की मांग पर अड़े रहे और इस पर मतदान कराना चाहते थे तब रमेश ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि स्थायी समिति की बैठक आमसहमति के आधार पर होती है ।

सूत्रों के अनुसार, रमेश का मानना था कि अगर अध्यक्ष के रूप में यह उनकी अंतिम बैठक भी होती तब भी मतदान नहीं होगा ।

विपक्षी सांसदों ने इस बात पर जोर दिया कि उनका भी सवाल करने का अधिकार है, क्योंकि सांसद के रूप में वे भी जनता के प्रति जवाबदेह हैं । सूत्रों ने बताया कि यह घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चला । इस बैठक में उपस्थित होने के लिये शीर्ष अधिकारी बुलाये गए थे ।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने महामारी के दौरान भूमिका के लिये वैज्ञानिक समुदाय की सराहना की ।

बाद में रमेश ने एक ट्वीट में कहा कि बैठक में पीएम केयर्स का उल्लेख होने संबंधी सभी रिपोर्ट गलत है और 150 मिनट की बैठक में एक बार भी इसका जिक्र नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Several BJP members 'walkout' at parliamentary committee meeting on vaccine development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे