शरारती तत्वों को हंगामा करने से रोकने में विफल रहने को लेकर सात पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: March 28, 2021 01:15 IST2021-03-28T01:15:36+5:302021-03-28T01:15:36+5:30

Seven policemen suspended for failing to stop mischievous elements from creating a ruckus | शरारती तत्वों को हंगामा करने से रोकने में विफल रहने को लेकर सात पुलिसकर्मी निलंबित

शरारती तत्वों को हंगामा करने से रोकने में विफल रहने को लेकर सात पुलिसकर्मी निलंबित

नयी दिल्ली, 27 मार्च शरारती तत्वों को वाहनों में तोड़-फोड़ करने और हवा में गोली चलाने से रोकने में विफल रहने के आरोप में उत्तर-बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाने के एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और शरारती तत्वों को काबू करने में असफल रहने के संबंध में इनके खिलाफ विभागीय जांच लंबित है।

उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने फरवरी में हंगामा किया था और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही हवा में गोलियां चलाई थीं।

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोगों का एक समूह भलस्वा डेरी इलाके में सड़क पर खड़े वाहनों को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त करते दिखा था।

पुलिस ने कहा कि उक्त घटना के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven policemen suspended for failing to stop mischievous elements from creating a ruckus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे