चोरी के 16 किलोग्राम आभूषण के साथ सात व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:41 IST2021-12-23T21:41:14+5:302021-12-23T21:41:14+5:30

Seven people arrested with 16 kg jewelery stolen | चोरी के 16 किलोग्राम आभूषण के साथ सात व्यक्ति गिरफ्तार

चोरी के 16 किलोग्राम आभूषण के साथ सात व्यक्ति गिरफ्तार

शेखपुरा, 23 दिसंबर बिहार के शेखपुरा जिला पुलिस ने चोरी किए गए 16 किलोग्राम आभूषण के साथ सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि शेखपुरा थाना अंतर्गत मेहूस गांव में सेंधमारी करके एक आभूषण की दुकान से 12 दिसंबर को चोरी किए गए 16 किलोग्राम आभूषण के साथ सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में पांच चोर और दो खरीदार शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी किए गए आभूषणों में 16 किलोग्राम चांदी और 22 ग्राम सोने के जेवर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से 341120 रुपया नकद राशि भी बरामद की गयी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए पांचों चोर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने चोरी किए गए जेवर को बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के दो व्यवसायी सिंटू कुमार तथा रामजनम सेठ के हाथों बेचा था, इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया किए पकड़े गए चोरों के गिरोह के सदस्य किसी स्थान पर रुककर गांवों में फेरी करके छोटे-छोटे घरेलू सामान बेचते हैं और इसी दौरान दुकानों, घरों की रेकी करते हैं तथा उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

उन्होंने बताया कि मेहूस गांव में चोरी की इस घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों का यह समूह बगल के ओरैया गांव में शिविर बनाकर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान मेहूस में रेकी करके एक आभूषण दुकान में सेंधमारी करके जेवर की चोरी कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested with 16 kg jewelery stolen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे