मतदान कर्मियों को बंधक बनाकर हंगामा करने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 27, 2021 18:57 IST2021-04-27T18:57:37+5:302021-04-27T18:57:37+5:30

Seven people arrested for committing hostage to polling personnel | मतदान कर्मियों को बंधक बनाकर हंगामा करने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

मतदान कर्मियों को बंधक बनाकर हंगामा करने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

बलिया (उत्तर प्रदेश), 27 अप्रैल उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दोकटी क्षेत्र के शिवपुर नौरंगा गांव में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए मतदान कर्मियों को बंधक बनाने और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने सात व्यक्तियों के विरुद्ध नामज़द तथा 15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने इस मामले में सभी सात नामज़द आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने से नाराज भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह रात में समर्थकों सहित दोकटी थाने पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि दोकटी थाना के प्रभारी अमित कुमार सिंह की शिकायत पर दोकटी थाना में सोमवार देर रात सात व्यक्तियों के विरुद्ध नामज़ॅद तथा 15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के सूर्यभानपुर गांव में स्थित शिवपुर नौरंगा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र पर मतदान सम्पन्न होने के बाद फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीणों ने धरना दिया।

यादव ने बताया कि साथ ही उन्होंने कुछ मतदान कर्मियों को बंधक भी बना लिया और विद्यालय के द्वार का ताला तोड़कर चुनाव दल व पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की।

यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया।

पुलिस ने मौके से बसपा के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार विनायक मौर्य, भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार नितिन सिंह हैप्पी और सपा के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार सुधीर यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही भाजपा के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह समर्थकों सहित दोकटी थाने पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाजपा विधायक सिंह ने थाने में अधिकारियों का घेराव किया।

हालांकि भाजपा विधायक सिंह ने बताया कि पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है तथा लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे लोगों पर ज्यादती करते हुए लाठीचार्ज किया है।

उन्होंने घेराव से इंकार करते हुए बताया कि वह तकरीबन एक घण्टे तक थाने में रहे और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि इसके बाद वह हिरासत में लिये गये लोगों को छुड़ाकर लौट गये।

दूसरी ओर, पुलिस उपाधीक्षक राजेश तिवारी ने भाजपा विधायक के दबाव में किसी को छोड़ने से इंकार किया है।

उधर, दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव में मतदान केंद्र के समीप सोमवार को पुलिसकर्मियों पर लक्ष्य कर गोली चलाने तथा हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने छह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested for committing hostage to polling personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे