अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले
By भाषा | Updated: December 29, 2020 11:26 IST2020-12-29T11:26:20+5:302020-12-29T11:26:20+5:30

अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले
ईटानगर, 29 दिसंबर अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 16,696 मामले हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में फिलहाल 119 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, वहीं अब तक 16,521 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यहां मरीजों के ठीक होने की दर 98.95 फीसदी है।
जाम्पा ने बताया कि अब तक कुल 3,76,568 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।