मिजोरम में केविड-19 के सात नए मामले

By भाषा | Updated: January 14, 2021 10:33 IST2021-01-14T10:33:29+5:302021-01-14T10:33:29+5:30

Seven new cases of Kavid-19 in Mizoram | मिजोरम में केविड-19 के सात नए मामले

मिजोरम में केविड-19 के सात नए मामले

आइजोल, 14 जनवरी मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,310 हो गए।

अधिकारी ने बताया कि सात नए मामलों में से छह आइजोल और एक लॉन्गतलाई जिले में सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 864 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। छह नए मामले आरटी-पीसीआर जांच और एक ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ के दौरान सामने आया।

उन्होंने बताया कि इनमें से पांच ने हाल ही में यात्रा की थी। सभी सात मरीजों में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी 101 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4200 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 से अभी तक नौ लोगों की मौत भी हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 1,90,042 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। यहां संक्रमण की दर 2.27 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.45 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new cases of Kavid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे