कर्नाटक के बेलगावी जिले में मकान गिरने से सात लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 6, 2021 23:30 IST2021-10-06T23:30:29+5:302021-10-06T23:30:29+5:30

कर्नाटक के बेलगावी जिले में मकान गिरने से सात लोगों की मौत
बेलगावी, छह अक्टूबर कर्नाटक के बेलगावी जिले के बादल-अंकलगी गांव में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक मकान गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सात में से पांच की मौके पर और दो की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो लड़कियां भी शामिल हैं, जिनकी आयु करीब आठ साल थी।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
बोम्मई ने जिला प्रभारी मंत्री गोविंद करजोल को गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने और जिले के उपायुक्त को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।