देवघर से सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 3, 2021 00:10 IST2021-10-03T00:10:13+5:302021-10-03T00:10:13+5:30

देवघर से सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर, दो अक्टूबर देवघर में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर विभिन्न क्षेत्रों से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
देवघर के साइबर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता में साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने बताया कि जिले के पथरौल थाना क्षेत्र के ग्राम बुढीकुरा एवं कझियाटांड, मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर और पथरड्डा थाने के बरदेही ग्राम में छापामारी कर आज कुल सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इन साइबर ठगों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, दो पासबुक व एक चेकबुक बरामद की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।