आगरा में सितंबर में वायरल बुखार से सात बच्चों की मौत : वरिष्ठ अधिकारी

By भाषा | Updated: September 19, 2021 22:10 IST2021-09-19T22:10:37+5:302021-09-19T22:10:37+5:30

Seven children died of viral fever in Agra in September: Senior Officials | आगरा में सितंबर में वायरल बुखार से सात बच्चों की मौत : वरिष्ठ अधिकारी

आगरा में सितंबर में वायरल बुखार से सात बच्चों की मौत : वरिष्ठ अधिकारी

आगरा(उप्र), 19 सितंबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सितंबर महीने में वायरल बुखार से सात बच्चों की मौत हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को उक्त जानकारी दी और साथ ही फतेहपुर सीकरी में डेंगू से दो बच्चों की मौत होने संबंधी खबरों का खंडन किया।

श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में इस महीने में वायरल बुखार से सात बच्चों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह चाचिहा गांव में 14 साल के लड़के की मौत हुई है, वहीं शनिवार शाम फतेहपुर सीकरी के रसूलपुर गांव में दो भाई-बहनों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि एत्तमाद-उद-दौला थाना क्षेत्र के गिरिराज धाम कालोनी में बृहस्पतिवार को दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि वहीं नुनहाई में एक बच्चे की मौत हुई है। खानडोली के खडिया गांव में एक बच्चे की मौत हुई है।

सीएमओ ने दावा किया, ‘‘इस बुखार में अजीब बात यह है कि हमें इलाज के लिए बहुत कम समय मिल रहा है और लोगों की मौत बहुत जल्दी हो रही है।’’

श्रीवास्तव ने उन खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया है कि रसूलपुर में हुई दो बच्चों की मौत का कारण डेंगू है, उन्होंने कहा कि इन दोनों बच्चों की मौत भी वायरल बुखार के कारण हुई है।

सीएमओ ने कहा कि आगरा में इस साल अभी तक डेंगू के 61 मामले आए हैं। इनमें से 41 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है जबकि 20 का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven children died of viral fever in Agra in September: Senior Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे