तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिये गये

By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:41 IST2021-07-02T19:41:20+5:302021-07-02T19:41:20+5:30

Seven Bangladeshi nationals detained in Tamil Nadu | तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिये गये

तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिये गये

कडलूर, दो जुलाई तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी नागरिकों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया, जिनमें से तीन महिलायें हैं । इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या उनलोगों ने वैध तरीके से देश में प्रवेश किया है तथा क्या वे अधिकृत तरीके से यहां रह रहे हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक केंद्रीय एजेंसी से बांग्लादेशियों की यहां मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सात लोगों को हिरासत में लिया गया है । उन्होंने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों के समन्वय से उनसे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस समूह में चार पुरुष, तीन महिला और दो बच्चे हैं ।

उन्होंने बताया, ''हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे कब और कैसे यहां आये और क्या वे वैध तरीके से यहां आये हैं। अगर वे यहां वैध तरीके से आये हैं तो भी हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि उनका यहां आज तक ठहरना अधिकृत है या नहीं।’’ अधिकारी ने बताया कि उन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven Bangladeshi nationals detained in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे