इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सात अपर न्यायाधीशों ने शपथ ली
By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:47 IST2021-03-25T20:47:32+5:302021-03-25T20:47:32+5:30

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सात अपर न्यायाधीशों ने शपथ ली
प्रयागराज (उप्र) 25 मार्च इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सात नवनियुक्त अपर न्यायाधीशों ने बृहस्पतिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने इन न्यायाधीशों को शपथ दिलाई।
अपर न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले न्यायाधीशों में मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी (ठाकुर), नवीन श्रीवास्तव, सैयद आफताब हुसैन रिजवी, अजय त्यागी और अजय कुमार श्रीवास्तव-1 शामिल हैं।
ये सभी अपर न्यायाधीश उच्च न्यायिक सेवा से जुड़े हैं।
मुख्य न्यायाधीश के अदालत कक्ष में सुबह करीब 10 बजे यह शपथ दिलाई गई। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी बनाए रखी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।